रायगढ़

लीना नागवंशी खुदकुशी : प्यार, सेक्स और धोखे का एंगल !
29-Dec-2022 7:09 PM
लीना नागवंशी खुदकुशी : प्यार, सेक्स और धोखे का एंगल !

पारिवारिक कारणों की भी जांच कर रही पुलिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 दिसंबर।
रायगढ़ शहर के केलो विहार कॉलोनी में रहने वाली लडक़ी लीना नागवंशी आत्महत्या मामले में लव, सेक्स व धोखा के एंगल के अलावा उसके परिवारिक कारणों का भी संज्ञान लेकर आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। मौके से जब्त दो मोबाईल महत्वूर्ण सुराग माने जा रहे हैं। साथ ही साथ परिवार वालों के बयान पर भी पुलिस की नजर है।

सोशल मीडिया में एक्टिव लीना नागवंशी के इंस्टाग्राम व यू ट्यूब में हजारों फालोअर्स थे, उसने अपने इंस्टाग्राम की पोस्ट में सबसे पहले लिखा है कि आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन आप अपनी

आदत जरूर बदल सकते हैं, आपकी आदत ही आपका भविष्य बदलेगी, और फ्यूचर बदलने की बात कहने वाली लीना नागवंशी ऐसा कदम उठायेगी, यह सोचा भी नहीं जा सकता था।  

केलो विहार में स्थित अपने घर में सोशल मीडिया में अपने रील व अन्य अंदाज में एक्टिव रहने वाली लीना नागवंशी की आत्महत्या का कदम उठाया था, परिवार वाले अपनी लाड़ली बेटी के जाने से चिंता में हैं और रिश्तेदारों का आना शुरू हो गया है।

इस पूरे मामले में मृतका लीना के पिता एचआर नागवंशी  से जब ‘छत्तीसगढ़’ ने बात की तो वो भी अपनी बेटी द्वारा उठाये गए आत्महत्या जैसे कदम से खासे हैरान है, उनका कहना था कि उनकी बेटी हमेशा उपर के कमरे में जाकर सोशल मीडिया के लिये वीडियो बनाती थी और घटना के दिन भी वह उपर गई थी। लेकिन काफी देर बाद जब वह नीचे नहीं आई तो घर वालों ने प्लास्टिक का दरवाज तोडक़र अंदर देखा तो वह अपनी चुनरी से फांसी का फंदा लगाकर झुल रही थी। 

एचआर नागवंशी का यह भी कहना था कि उसका कहीं कोई विवाद था और न ही परिवार वालों से कोई अनबन थी, बल्कि अपनी मां से हर मामलों में खुलकर चर्चा करती थी। वह इस बात को मानते हैं कि बेटी का रिश्ता अपने ही परिचितों में से एक लडक़े के साथ तय हो चुका था और जल्द ही उसकी शादी को लेकर आगे बढऩे वाले थे, इसी बीच उसने यह कदम उठा लिया। 

लीना के पिता ने एक सवाल के जवाब में यह बताया कि उसकी बेटी आगे पढऩा चाहती थी और आत्महत्या के दो दिन पहले ही उसे परीक्षा फार्म भरने को कहा गया था।

सोशल मीडिया में अपने अलग-अलग अंदाज में देश की जनता से जुड़ी 22 वर्षीय लीना नागवंशी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में जांच कर रही एक महिला अधिकारी ने आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का एंगल बताया है।

वहीं नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय से जब ‘छत्तीसगढ़’ ने बात की तो उनका कहना था कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जिसमें प्यार, धोखा के साथ-साथ अन्य सभी पहलू शामिल हैं। वे बताते हैं कि आत्महत्या स्थल से लीना के दो मोबाईल जब्त किये गए हैं, जिनके कॉल डिटेल व अन्य जानकारी निकलने के बाद और खुलासे होंगे।

नगर पुलिस अधीक्षक का यह भी कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी अप्राप्त है, फिर भी पुलिस परिवार वालों के सदस्यों के बयान लेने के बाद हर पहलू को गंभीरता से खंगाल रही है।

बहरहाल सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाली लीना नागवंशी के एकाउंट में 11 हजार से अधिक फालोअर्स होनें के बाद अपने दोस्तों के बीच खासी चर्चित थी और अब उसकी आत्महत्या के बाद उसके प्रशंसक मासूम हो गए हैं और वो भी चाहते हैं कि जल्द से जल्द  लीना नागवंशी के मौत के कौन से कारण हैं, सामने आये।


अन्य पोस्ट