रायगढ़

ट्रेन की चपेट में युवक की मौत
08-Nov-2022 4:11 PM
 ट्रेन की चपेट में युवक की मौत

रायगढ़, 8 नवंबर। शहर के चक्रधर नगर रेलवे फाटक के पास बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।  पुलिस के अनुसार शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेलवे फाटक के नजदीक एक युवक का शव मिला। बताया जा रहा है कि युवक की मौत देर रात ट्रेन की चपेट में आने से हुई है, जिसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अस्पताल भेज दिया गया है।
 

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जितेंद्र यादव के रूप में की गई है जो कि संजय नगर संजय नगर का निवासी बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट