रायगढ़

मारपीट का फरार एक और आरोपी पकड़ाया, एक फरार
07-Nov-2022 5:11 PM
मारपीट का फरार एक और आरोपी पकड़ाया, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 नवंबर।
चक्रधरनगर पुलिस ने मारपीट के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। आरोपी बदमाश प्रवृत्ति का युवक है, जिसे पूर्व में चक्रधरनगर और चौकी जूटमिल की पुलिस मारपीट तथा छेडख़ानी के अपराध में चालान की है। वहीं एक आरोपी फरार है।
पुलिस के अनुसार करीब 3 माह पहले आरोपी भीमसेन बसंत अपने साथी अब्दूल अकरम उर्फ करिया, गोलू महंत  के साथ चक्रधरनगर भैंसाकोठा में रहने वाले आफिज अहमद से शराब पीने के लिये रूपये मांगकर उसके साथ मारपीट कर उसके दुकान-आफिस में तोडफ़ोड किये थे।

इस संबंध में आफिज अहमद द्वारा 7 अगस्त को थाना चक्रधरनगर में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर फरार आरोपियों की पतासाजी कर 25 अगस्त को आरोपी अब्दूल अकरम उर्फ करिया कबाड़ी (45) चक्रधरनगर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था। आरोपी भीमसेन बसंत और गोलू महंत फरार थे।
दोनों फरार आरोपियों की चक्रधरनगर पुलिस लगातार पतासाजी कर रही थी। जिस पर कल दोपहर आरोपी भीमसेन बसंत को जूटमिल क्षेत्र में दबिश देकर चक्रधरनगर पुलिस ने पकड़ा, जिसके मेमोरेंडम पर मारपीट में प्रयुक्त एक बांस का डंडा जब्त किया गया।

आरोपी भीमसेन बसंत (23) कयाघाट मुक्तिधाम चैकी जूटमिल थाना कोतवाली को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आफिज अहमद से मारपीट और दुकान में तोडफ़ोड़ के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जहां से उसे जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है। आरोपी गोलू महंत फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिये दबिश दिया जा रहा है।


अन्य पोस्ट