रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ , 7 नवंबर। डीईओ रानी जांगड़े द्वारा विगत दिवस जिले के अंतर्गत शा. हायर सेकंडरी विद्यालय केडार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दरम्यान उन्होंने विद्यालय परिसर एवं सभी कक्षाओं का अवलोकन किया।
उन्होंने ने बच्चों से विद्यालय मे शिक्षकों की उपस्थिति, पठन- पाठन और प्रायोगिक के संबध मे वार्तालाप की। डीईओ मैंडम ने प्राचार्य को विषयगत प्रायोगिक कार्य शुरू कराने निर्देशित किए। और प्राचार्य एवं शिक्षकों को बच्चों के शैक्षणिक, व्यक्तित्व विकास के लिए तमाम आवश्यक कदम उठाने हेतु प्रोत्साहित कर आवश्यक निर्देश दिए। एक अच्छे शिक्षक और उत्कृष्ट विद्यालय बनने में क्या जरूरी होता है,उसके बारे मे उन्होंने विस्तार से चर्चा की।
डीईओ जांगड़े ने प्राचार्य एवं शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि-विभाग के सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बच्चों को समयानुसार मिले।
इसका विशेष ध्यान रखा जाए। विद्यालयीन, कार्यालय, एवं अनुशासन संबधी गतिविधियों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर महती जिम्मेदारी है कि - हम सभी मिलजुल कर जिले मे शिक्षा का बेहतर वातावरण का निर्माण करते हुए जिले मे शिक्षा को एक नई ऊंचाई तक ले जाएंगे।
इस कार्य मे आप सभी अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षा में लक्ष्य निर्धारित करते हुए बच्चों को सकारात्मक एवं सार्थक तैयारी करवाए। आज के इस निरीक्षण मे डीईओ जांगड़े के साथ सहायक संचालक रामेश्वर जांगड़े भी उपस्थित रहे।


