रायगढ़

सडक़ किनारे गड्ढा, आए दिन हो रही दुर्घटना
06-Nov-2022 3:34 PM
सडक़ किनारे गड्ढा, आए दिन हो रही दुर्घटना

रायगढ़,  6 नवंबर। सडक़ किनारे गड्ढा के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है। शनिवार की शाम को एक कार चालक युवक सीधे गड्ढे में जा गिरा जिसे तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया हालांकि युवक को किसी तरह की गंभीर चोटें नहीं आई।

उर्दना रोड पुलिस लाइन के पास निगम द्वारा विगत दो से तीन माह पूर्व बरसाती पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण करने 6 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया है ताकि बरसात का पानी इस नाली से डैम तक पहुंच सके। लेकिन अब तक न ही इन खोदे गए गड्ढों को पाटा गया है और ना ही इनमें बैरिकेडिंग की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बने गड्ढे में बरसात का पानी तो नहीं लेकिन आए दिन लोग अपनी दो पहिया,चार पहिया वाहन समेत जरूर गिर रहे हैं।

यहां धूल और प्रदूषण इतना है कि चालक को यह गड्ढे ठीक से दिखाई भी नहीं देते जिससे आये दिन यहां हादसे हो रहे हैं।


अन्य पोस्ट