रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 नवंबर। रेप के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने सीतापुर से गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक रिमांड पर घरघोड़ा न्यायालय में पेश किया गया।
लैलूंगा पुलिस द्वारा सुपरविजन अधिकारी एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के दिशा निर्देशन पर रेप के फरार आरोपी उमेश महंत को सीतापुर थाना क्षेत्र में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी के विरुद्ध 23 अक्टूबर को लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली युवती द्वारा थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, अपराध पंजीबद्ध के बाद लैलूंगा पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीतापुर क्षेत्र में दबिश दिया गया था। इस दौरान आरोपी पुलिस की घेराबंदी की सूचना पाकर फरार हो गया जिस पर टीआई लैलूंगा नारायण सिंह मरकाम सुनियोजित तरीके से मुखबिर लगाकर आरोपी के छिपने की जानकारी लेकर औचक दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसे आज न्यायिक रिमांड पर जेएमएफसी घरघोड़ा न्यायालय पेश किया गया है।


