रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 नवंबर। कोतवाली पुलिस ने शहरीक्षेत्र में लूटपाट करने वाले शहर के लोकल गैंग का पर्दाफाश करते हुए लूट में संलिप्त दो युवकों को पकड़ा है और उनके पास से लूट की रकम व सामान भी बरामद किया है, वहीं फरार दो अन्य साथियों की पतासाजी जारी है।
पुलिस के अनुसार घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज लेकर अज्ञात आरोपियों के कद-काठी और हुलिए के आरोपियों की पतासाजी के लिए अपने स्टाफ और मुखबिरों को लगाकर रखे, जिनसे मिली सूचना पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये कई स्थानों पर दबिश दी। शहर में लूटपाट को अंजाम दे रहे 4 लडक़ों के गैंग का पता लगाया जिनके दो आरोपी- सचिन बाग (24 साल) और राहुल सांडे (25 साल) दोनों निवासी बापूनगर रायगढ़ को हिरासत में लिया गया।
दोनों आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले महीने लाल टंकी के पास और उर्दना तिराहा के पास लूटपाट करना कबूल किये हैं जिनके कब्जे से एक एप्पल का आईपैड, एप्पल कंपनी का एक मोबाइल, नगद रकम और घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी जप्त किया गया है। आरोपियों के 2 फरार साथी हैं जिनकी पतासाजी गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ नियुक्त किया गया है।
माल मुलजिम की पतासाजी में लगी टीम द्वारा कल दो संदिग्ध सचिन बाग और राहुल सांडे को हिरासत में लिया गया । दोनों अपने दो अन्य साथियों के साथ दोनों घटना को अंजाम देना और लूट के सामनों को आपस में बांट लेना बताया। आरोपी सचिन बाग से एप्पल कम्पनी का आई पैड रूपये और घटना में प्रयुक्त स्कूटी सीजी 13 एजे -3756 एवं आरोपी राहुल सांडे से एक एप्पल का मोबाइल जप्त कुल कीमत करीब 2 लाख रूपये की सम्पत्ति जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों को लूट के उपरोक्त दोनों अपराधों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


