रायगढ़
रेत तस्करी करते 11 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
03-Nov-2022 6:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 3 नवंबर। बालू तस्करों पर तहसीलदार द्वारा बड़ी कार्यवाही करने की जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा विकासखंड के कंचनपुर घाट से बालू की अवैध तस्करी की सूचना पर तमनार तहसीलदार अनूज पटेल के द्वारा बालू का परिवहन कर रहे लगभर 11 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सराईडिपा चौक के आसपास पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक बालू परिवहन करने वाली गाडिय़ों के पास मौके पर बालू परिवहन के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाना बताया जा रहा है, तमनार तहसीलदार के द्वारा पकड़ी गई सभी ट्रैक्टरों को सराईडिपा चैक के समीप स्थित राजकीय स्कूल की परिसर में रखा गया है। वहीं पकड़ी गए वाहन गगन साहू, रोशन नेताम, अजय मित्तल, सागर गुप्त, इमरान खान आदि के बताये जा रहे हैं तथा आगे की कार्रवाई जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


