रायगढ़

उगते सूर्य को दिया अघ्र्य, घाटों उमड़ा जनसैलाब
31-Oct-2022 4:51 PM
उगते सूर्य को दिया अघ्र्य, घाटों उमड़ा जनसैलाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  31 अक्टूबर।
आज उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया। सोमवार को छठ घाट पर उगते सूर्य को व्रती महिलाओं ने अघ्र्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर रविवार की शाम कापू के मुख्य जलाशय में डूबते सूर्य को अघ्र्य दिया गया। शहर के केलो नदी पर बने घाटों सहित तालाबों में भी छठ घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। सोमवार को उदयाचलगामी सूर्य को अघ्र्य देने के बाद छठ व्रती महिलाओं ने व्रत का पारण किया।

शहर में केलो नदी के किनारे कयाघाट, रपटा के बगल में स्थित छठ घाट सहित जूटमिल स्थित लेबर कालोनी के छठ घाट एवं चांदमारी सर्किट  हाउस पुलिया पर बने छठ घाट को विद्युत झालरों व पंडाल इत्यादि से सजाया गया था।  छठ पूजा के अवसर पर व्रती महिलाओं व उनके परिजनों ने छठी मैया की आराधना की तथा अपने परिवार के साथ पूजन कर उगते सूर्य को अघ्र्य दिया।  इस दौरान बड़ी संख्या में शहर की महिला बच्चे बुजुर्ग शामिल हुए।
 


अन्य पोस्ट