रायगढ़

चोरी की 2 समर्सिबल पंप के साथ आरोपी गिरफ्तार, घर में छिपा रखा था
26-Oct-2022 2:50 PM
चोरी की 2 समर्सिबल पंप के साथ आरोपी गिरफ्तार, घर में छिपा रखा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 अक्टूबर।
चक्रधरनगर पुलिस ने कल कौहाकुंडा चक्रधरनगर में रहने वाले युवक के घर दबिश देकर चोरी का 2 समर्सिबल पंप जब्त कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रवीण मिंज को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकेश यादव अपने घर में चोरी की सबमर्सिबल पंप छिपा कर रखा है, जिसे बेचने के लिए कुछ लोगों से चर्चा भी किया है । थाना प्रभारी के निर्देशन पर प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन हमराह स्टाफ के साथ कौहाकुंडा रवाना होकर दो गवाहों के समक्ष संदेही मुकेश यादव को तलब किये और घर पर चोरी का समर्सिबल पंप छिपाकर रखे होने के संबंध में सख्ती से पूछताछ किए मुकेश यादव चोरी का पंप छिपा कर रखना स्वीकार करते हुए 2 नग पुरानी समर्सिबल पंप कीमती 10,000 रूपये लाकर पेश किया जिसे जप्त कर आरोपी मुकेश यादव पिता पितांबर यादव उम्र 36 वर्ष निवासी कौहाकुंडा थाना चक्रधरनगर के विरुद्ध धारा 41(1़4) 379 के तहत कार्यवाही कर आरोपी को जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट