रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 अक्टूबर । बजरंगबली को नल टैक्स के लिए नोटिस भेजने के मामले में कल शिव सेना ने नगर निगम कार्यालय पहुच कर निगम कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया।
शिव सेना के प्रदेश काटी समिति सदस्य विमल महंत ने कहा कि नल कनेक्शन देने के दौरान सभी से आधार काडऱ् लिया गया था। ऐसे में निगम आयुक्त बताए की बजरंग बली ने उन्हें आधार कार्ड दिया था क्या? इससे स्पष्ट है कि फर्जी बिल थमा कर जनता का भयादोहन किया जा रहा है। वही शिव सेना जिला अध्यक्ष अमित विश्वास ने कहा कि नगर निगम में अमृत मिशन के तहत नल कनेक्शन लगाने के नाम पर काफी भ्रष्टाचार चल रहा है। निगम के अधिकारी फर्जी रसीद भी काट रहे है। अभी पानी सप्लाई भी ढंग से शुरू नही हो सकी है और वसूली शुरू कर दी गयी है। वहीं आराध्य देव बजरंगबली के नाम पर नोटिस जारी कर उनका अपमान किया गया है। शिव सैनिकों ने इसके लिए आज निगम के अधिकारियों को सद्बुद्धि देने व उनसे हुए पाप को क्षमा करने की मनोकामना के साथ निगम कार्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ किया है। वही निगम कमिश्नर से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग भी उन्होंने की है। नगर निगम के खिलाफ किया गए प्रदर्शन में अमित विश्वास रिंकू, विमल महंत, अशोक मेश्राम, तूरन कौशिक, शनि साहू, मुकेश गजभीये, मुकेश अग्रवाल, अजय जैन, विजय महंत, पंकज अग्रवाल, संजय जैन, महेश्वर, राकेश, आयुष, अंकित, रिक्की, विजय लकड़ा एवं अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे


