रायगढ़

नगर निगम ने बजरंगबली के नाम ही निकाल दिया जल कर की नोटिस, भाजपा ने बनाया मुद्दा
20-Oct-2022 6:50 PM
नगर निगम ने बजरंगबली के नाम ही निकाल दिया जल कर की नोटिस, भाजपा ने बनाया मुद्दा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

रायगढ़, 20 अक्टूबर। नगर निगम की ओर से जल कर के लिए बजरंगबली के नाम से नोटिस जारी कर दिया है। यही नहीं उसके नाम के आगे श्रीमती भी रख दिया है। जिस हनुमान मंदिर को यह नोटिस भेजी गई है वहां नल का कनेक्शन भी नहीं लगा है। भाजपा ने इसे मुद्दा बना लिया है और आंदोलन की चेतावनी दी है।

रायगढ़ में नेता प्रतिपक्ष पार्षद पूनम सोलंकी के वार्ड 18 में स्थित हनुमान मंदिर के नाम पर यह नोटिस दी गई। नोटिस में 15 दिनों के भीतर बकाया राशि 400 रुपये जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई है। नगर निगम के आयुक्त संबित मिश्रा से इस बारे में संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया। नेता प्रतिपक्ष सोलंकी, भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल आदि ने नगर निगम के इस कदम की निंदा की है और इस मुद्दे पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि पहले भी एसडीएम कार्यालय की ओर से शंकर भगवान के नाम से एक नोटिस यहां जारी कर न्यायालय तलब किया गया था। तब मोहल्ले के लोग शिवलिंग उखाड़कर उसे अदालत लेकर पहुंच गए थे।


अन्य पोस्ट