रायगढ़

हत्या के प्रयास मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार
20-Oct-2022 4:19 PM
हत्या के प्रयास मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 अक्टूबर।
चक्रधरनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले के फरार आरोपी को मुखबिर सूचना पर ग्राम रेगड़ा में दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
पुलिस के अनुसार घटना के संबंध में 29 सितंबर को थाना चक्रधरनगर में रिपोर्टकर्ता अनिरूद्ध बड़ा (33 वर्ष) छोटे रेगड़ा थाना चक्रधरनगर रायगढ़ द्वारा छोटे रेगड़ा बस्ती के मुक्ति प्रकाश द्वारा इसके भतीजे अभिषेक बड़ा (18 वर्ष) के पेट में चाकू से मारकर गंभीर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अनिरूद्ध ने बताया कि 29 सितंबर को भाभी के यहां सगाई का कार्यक्रम था, जिसमें सभी परिवार के लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। गांव में रहने वाला मुक्ति प्रकाश भी कार्यक्रम में आया था, जो बड़े-बुर्जुगों के पास  बार-बार आ रहा था जिसे समझाते हुये कहा गया कि खाना पीना हो रहा है, अपने उम्र के लडक़ों के साथ में रहो जिससे मुक्ति प्रकाश नाराज होकर गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसे देख भतीजा अभिषेक आकर मुक्ति प्रकाश को ‘मेरे चाचा को क्यों मारपीट कर रहा है’ कहने पर मुक्ति प्रकाश अपने पास रखे चाकू से अभिषेक के पेट में मार दिया जिससे अभिषेक घायल हो गया। घटना की रिपोर्ट पर आरोपी मुक्ति प्रकाश पर धारा 294, 323, 307 का अपराध पंजीबद्ध कर आहतों का मुलाहिजा कराया गया, घटना के बाद से आरोपी मुक्ति प्रकाश फरार था।

आरोपी मुक्ति प्रकाश को रेगड़ा में घूमते देखे जाने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिससे घटना में प्रयुक्त चाकू की जब्ती की गई है, आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट