रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 अक्टूबर। रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा में करंट की चपेट में आकर युवक की मौत मामले में पुलिस ने जांच उपरांत दो लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना लैलूंगा अन्तर्गत ग्राम चोरंगा में 17 अक्टूबर को विद्युत प्रवाहित ट्रांसफार्मर के ऊपर चढक़र बिजली सुधार करने वाले युवक विद्यासागर नायक (21) की विद्युत करंट की चपेट से मौके पर ही मौत हो गई थी । मामले में एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर लैलूंगा थाना प्रभारी निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम गंभीरता पूर्वक मर्ग जांच कर गवाहों का कथन लेकर पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया। मर्ग जांच दौरान मृतक के पिता बताये कि 17 अक्टूबर की सुबह बबलू पटेल और विवेक चैहान घर से विद्यासागर बुलाकर अपने साथ ले गये जिससे ट्रांसफार्मर खम्भा में जबरन चढ़वाकर ट्रांसफार्मर का डिओ को जोड़वा रहे थे, इस दौरान 11 के.व्ही. विद्युत प्रवाहित करेंट के चपेट में आने से विद्यासागर का शरीर जल गया और वहीं मृत्यु हो गया ।
गवाहों के कथन मर्ग जांच पर बबलू पटेल एवं विवेक चैहान द्वारा विद्युत लाईन में मृत्यु कारित होना जानते हुए कार्य कराकर मृत्यु कारित करना पाये जाने पर अपराध धारा 304, 109, 34 भादवि का अपराध दोनों आरोपियों पर दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी कर आरोपी भुवनेश्वर पटेल उर्फ बबलू उम्र 24 साल एवं विवेक चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम चोरंगा थाना लैलूंगा को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
21 से वार्डों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन शिविर
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर। नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते नगर निगम द्वारा प्रतिमाह पेंशन का भुगतान वार्डों में शिविर लगाकर किया जाता है। इसी कड़ी में हितग्राहियों को पेंशन भुगतान के लिए वार्डों में 15 से 22 अक्टूबर तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत कल 21 अक्टूबर को वार्ड नं. 42 व 43 के लिए आंगनबाड़ी भवन फिरंतीन मंदिर के पास, वार्ड नं. 46 के लिए हनुमान मंदिर के पास बसंतपुर, वार्ड नं. 40 व 48 के लिए सामुदायिक भवन नंदई नाका एवं वार्ड नं. 41 के लिए सामुदायिक भवन झुलेलाल तथा 22 अक्टूबर को वार्ड नं. 37 के लिए गंजपारा स्कूल, वार्ड नं. 38 के लिए पार्षद कार्यालय ब्राम्हणपारा व वार्ड नं. 39 के लिए सार्वजनिक भवन नागेश्वर मंदिर में शिविर का आयोजन किया गया है। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से वार्डों में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।


