रायगढ़

एक्टर अक्षय कुमार ने बच्चों से कहा-माता पिता के पैर छूकर घर से निकलें, सफलता जरूर मिलेगी
18-Oct-2022 12:11 PM
एक्टर अक्षय कुमार ने बच्चों से कहा-माता पिता के पैर छूकर घर से निकलें, सफलता जरूर मिलेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 अक्टूबर।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी सफलता का राज बताया। जिंदल स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ संवाद के दौरान जब उनसे उनकी कामयाबी का राज पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं स्कूल के समय से ही अपनी एक आदत पर अमल करता हूं। घर से काम पर निकलते समय माता-पिता के पैर छू लेता हूं। यह बहुत असर करता है। आप अपने काम में बिना माता-पिता के आशीर्वाद के सफल नहीं हो सकते, इसलिए उनका आदर करना बहुत जरूरी है।?

अक्षय कुमार एक तमिल फिल्म सोराराई पोटरू के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग रायगढ़ में भी हुई। अक्षय कुमार ने इस दौरान जिंदल स्कूल के छात्र छात्राओं और टीचर्स के साथ उनका संवाद? किया। अक्षय कुमार से एक टीचर ने सवाल किया कि बॉलीवुड में आजकल अच्छी कहानियों पर फिल्में क्यों नहीं बन रही है? तब उन्होंने अपनी फिल्म पैडमैन, टॉयलेट एक प्रेम कथा और मिशन मंगल का नाम लेकर पूछा कि क्या इनकी कहानी अच्छी नहीं है। जवाब में लोगों ने कहा कि हां अच्छी है।

उन्होंने बच्चों से कहा कि वे सौभाग्यशाली है कि उन्हें पढऩे का मौका मिला। वह भी ऐसा ही चाहते थे मगर नहीं पढ़ पाए और इस बात की ख्वाहिश रहती है कि काश थोड़ा और पढ़ लेते उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि मन लगाकर पढ़ें। उन्होंने अपने फिटनेस के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी और अनुशासित रहने की सलाह दी।

 


अन्य पोस्ट