रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़,16 अक्टूबर। राज्य शासन द्वारा 1 नवंबर से धान की खरीदी करने का आदेश जारी किया गया है जिसमें नाराज समिति प्रबंधकों द्वारा धान उपार्जन में सुखत प्रदाय कर विभिन्न मांगों की पूर्ति करने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सहकारिता मंत्री खाद्य मंत्री के नाम से कलेक्टर को उक्त ज्ञापन सौंपा गया है।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की सेवा सहकारी समिति प्रबंधकों द्वारा आज विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के पास ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें सारंगढ़ क्षेत्र के सहसपुर गुडेली, भेडवन, हरदी, उलखर,केडार,कोतरी, नवरपुर, अमझर, कनकबीरा, सालर, कपरतुगा, कोसीर, छिन्द के साथ बरमकेला सरिया सरसीवा भटगांव बिलाईगढ़ आदि क्षेत्र के समिति प्रबंधकों द्वारा आज शुक्रवार को धान उपार्जन मैं शासन सुखत का प्रावधान करें एवं धान खरीदी में प्रासंगिक व्यय सुरक्षा व्यय को 12 रुपये से बढ़ाकर ?30 प्रति क्विंटल करें तथा धान खरीदी का कमीशन प्रति क्विंटल ?32 से बढ़ाकर 50 किया जाए विगत 4 वर्षों से लंबित पुराने बारदानो की उपयोगिता शुल्क प्रदाय किया जाए वही बफर लिमिट को समाप्त किया जाकर धान का उठाव खरीदी नीति में उल्लेख अनुसार 72 घंटे के भीतर किया जाना चाहिए अन्यथा उक्त धान पर सुखत के लिए समिति के कोई कर्मचारी की जिम्मेदारी नहीं होगी वही धान पंजीयन में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर समिति के किसी भी कर्मचारियों को दोषी नहीं माना जाए समस्त मांगों की पूरी नहीं होने पर धान खरीदी कार्य को बहिष्कार किया जाएगा।
उक्त ज्ञापन सौंपते हुए अनिल गोपाल निराकार पटेल लाला पटेल ललित बरेठा ईश्वर साहू टोंप राज राकेश पटेल ओम प्रकाश ठाकुर योगेश पटेल रघुनंदन साहू मनीष बंजारे आदि सरसावी भटगांव बिलाईगढ़ बरमकेला सरिया के समिति प्रबंधक उपस्थित थे।


