रायगढ़

घर से जेवर चोरी, ओडिशा के दो बंदी
16-Oct-2022 5:25 PM
घर से जेवर चोरी, ओडिशा के दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 16 अक्टूबर।
मकान से जेवर चोरी करने वाले ओडिशा के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 13 अक्टूबर को थाना प्रभारी ए. के. बेक पुलिस टीम के साथ देहात पेट्रोलिंग पर बिरनीपाली की ओर रवाना हुए थे जो देहात पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर सुचना पर बिरनीपाली उडि़सा बाडर पर घेराबंदी कर दो व्यक्ति को एक मोटर साइकल में पकडे जिन्हे बारिकी से पूछताछ करने पर अपना नाम देबांतक प्रधान उम्र 39 वर्ष बरगढ़ वार्ड ओडिशा ,अमित बाग उम्र 36 वर्ष सिमेण्ड नगर ओडिशा का होना बताया।

आरोपियों ने बताया कि छत्तीसगढ के डोंगरीपाली बरमकेला सारिया व सारंगढ क्षेत्र में सुनसान घरों में चोरी एवं लूटपाट करने का कार्य करते हैं तथा जुलाई माह में बरमकेला क्षेत्र के सण्डा गांव के एक पक्के मकान में सोना चांदी जेवर चोरी करना बताये7 ग्राम संडा में दिनांक 31.07.2022 की रात्रि 02.30 बजे सोने चांदी के जेवर कीमती 90,000 रुपये की चोरी की सूचना पर थाना बरमकेला में धारा 457,380 भादवी कायम किया गया था, जिसमें उक्त आरोपीगण संलिप्त रहे, जिसके कब्जे से कीमती 15,000 रुपये के सोने एवं चाँदी के जेवर जप्त किया गया है7 आरोपियों के कब्जे से एक लोहे का चाकू (खुखरी) जिसकी फल की लंबाई नौ इंच, एक धारदार बटन चाकू, एक नकली रिवाल्वर जो देखने में असली रिवाल्वर जैसा है।  चेहरा ढक़ने के एक प्लास्टिक मुखौटा तथा काला मांस्क, मिर्च पाउडर का पैकेट 02 नग, ताला खोलने का पिन, हाथ में पहने का दस्ताना दो नग, मुक्का मारने का लोहे का पंच व अन्य समान बरामद किया गया नही किया आरोपीयो को दिनांक 13/10/2022  आरोपियों को दिनांक 13/10/2022 के क्रमश: 13/05 व 13/15 बजे गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत रिमांड पर भेजा गया!  गिरफ्तार आरोपी  बरगढ़ उडीसा के रहने वाले है जो कि अगर पुलिस कि सजगता से पकडा नहीं जाता तो अवश्य ही क्षेत्र में कोई गभींर घटना घटित हो सकता था।

कार्यवाही में थाना प्रभारी ए. के. बेक सउनि मानिकपुरी आर0 1162 चक्रधर सिदार ,244 किरण यादव तथा आर0 अरविंद सिदार का विषेश योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट