रायगढ़

बनी सहमति, ट्रेलर मालिकों का आंदोलन समाप्त माल भाड़े में बढ़ोतरी का मामला
16-Oct-2022 3:59 PM
बनी सहमति, ट्रेलर मालिकों का आंदोलन समाप्त माल भाड़े में बढ़ोतरी का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 अक्टूबर।  ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के सदस्यों द्वारा शुक्रवार की सुबह से तमनार टपरिया बॉर्डर और रेंगालपाली बॉर्डर पर आंदोलन का आगाज करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था। इस आंदोलन से इस मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में ओडिशा नंबर की गाडिय़ों को छत्तीसगढ़ में प्रवेश से रोक दिया गया था जिससे इस मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई थी जो कि आंदोलन के दूसरे दिन रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय, जूटमिल चौकी प्रभारी कमल किशोर पटेल, यूनियन, ट्रांसपोर्ट के बीच मध्यस्थता में समाप्त हुआ।

ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के सदस्यों द्वारा के द्वारा अपनी मांग को लेकर अपने पूर्व में ही अपनी सारी समस्याओं का विस्तार पूर्वक उल्लेख कर दिया था। उन्होंने बताया था कि ओडिशा यूनियन के द्वारा एवं वहां पर खिंडा खदान में ट्रांसपोर्ट के द्वारा छत्तीसगढ़ की गाडिय़ों को लोडिंग नहीं दिया जाता एवं वहां पर दादागिरी की जाती है। साथ ही साथ ओडिशा में अलग भाड़ा और छत्तीसगढ़ की गाडिय़ो को कम भाड़ा दिया जाता है, जबकि सारे गाडिय़ां ओडिशा से माल लाकर रायगढ़ की फैक्ट्रियों में खाली करती है। इसको लेकर शुक्रवार की सुबह से ही तमनार टपरिया बॉर्डर और रेंगालपाली बॉर्डर पर ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा था। ओडिसा बार्डर के रेंगालपाली में आयोजित आंदोलन आज रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय, जूटमिल चैकी प्रभारी कमल किशोर पटेल, यूनियन, ट्रांसपोर्ट के बीच मध्यस्थता के बीच यहां आंदोलन समाप्त हुआ।  

छत्तीसगढ़ की गाडिय़ों को ओडिशा की गाडिय़ों जैसा ही यूनियन भाड़ा दिया जाएगा, और खिंडा माइंस जहा छत्तीसगढ़ की गाडिय़ों को कोयला लोड देना बंद कर दिया था, वो फिर से चालू किया जाएगा। किसी भी प्रकार का असमानता का व्यवहार छत्तीसगढ़ की गाडिय़ों के साथ नहीं किया जाएगा। इसमें प्रकाश नायक विधायक रायगढ़ के मध्यस्थता में वहा के यूनियन, ट्रांसपोर्ट, जिला प्रशासन मेंं नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय जूटमिल टी आई कमल किशोर पटेल सभी के बीच में बैठक हुई और अंत में सुखद निर्णय निकलाऔर हड़ताल खत्म किया गया। 

जूटमिल टी आई कमल किशोर पटेल ने लगातार दो दिनों से पूरी स्थिति को अपने नियंत्रण में रखा, जिसका परिणाम ये हुआ कि इस जाम से किसी भी आम पब्लिक को थोड़ी भी समस्या नहीं हुई।

 


अन्य पोस्ट