रायगढ़
5 गिरफ्तार, आरोपियों में एक नाबालिग, एक फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 अक्टूबर। पूंजीपथरा पुलिस ने ग्राम पाली के पास बैंक रिकवरी अफसर से लूटपाट के आरोपियों को तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा, जिसमें एक नाबालिग (17 साल) है, जबकि एक साथी अफसर का मोबाइल लेकर फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस रायगढ़ के कई स्थानों पर दबिश दे रही है ।
पुलिस के मुताबिक कल ग्राम पाली के पास मोटर सायकल सवार व्यक्ति से 5-6 लडक़ों द्वारा मारपीट कर लूटपाट करने की सूचना पूंजीपथरा पुलिस को मिली। थाने से पुलिस टीम ग्राम पाली पहुंची, जहां ग्रामीणों द्वारा लूटपाट करने वाले एक लडक़ों को पकड़ कर रखा गया था।
घटना के संबंध में आईडीएफसी फस्ट बैंक रायगढ़ में कलस्टर मैनेजर के पद कार्यरत रिपोर्टकर्ता रमेश गुप्ता ग्राम कन्देबहार जिला जशपुर द्वारा 13 अक्टूबर को थाना पूंजीपथरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाखा में इंद्रसेन सोनी ( 35) लोन ऑफिसर के पद पर कार्यरत है, जो 13 अक्टूबर को इंद्रसेन सोनी लोन कलेक्शन करने के लिये देलारी, पाली, भुईकुरी, बगबुडा, शिवपुरी तरफ गया हुआ था जिसके साथ ग्राम पाली के पास लूटपाट हो जाने की सूचना मिली। तब ग्राम पाली जाकर देखे, पाली गांव में इंद्रसेन जख्मी हालत में मिला जो बताया कि लोन कलेक्शन के बाद पाली होते हुए रायगढ़ जा रहा था, तब एक स्कूटी और एक बाइक में अज्ञात 6 लडक़े पाली के समीप रूपये से भरे हुए बैग को छिनने की कोशिश किये, विरोध करने पर हाथ-मुक्का, बांस के डंडे से मारपीट कर मोबाइल लूटकर भागने लगे।
गांववालों की मदद से एक आरोपी पकड़ लिया गया बाकी 5 आरोपी फरार हो गये। पकड़े हुए आरोपी ने अपना नाम निखिल क्षत्रिय बताया। घायल रिकवरी अफसर इंद्रसेन सोनी को तमनार अस्पताल भर्ती कराया गया जिसे रायगढ़ रिफर किया गया है।
हिरासत में लिये गये आरोपी निखिल क्षत्रिय पूछताछ में बताया कि स्कूटी और बाइक में अपने साथी बंटी पाण्डेय, राकेश मिरी, अनिकेत सारथी, रामेश्वर उर्फ ननकी भारद्वाज और एक नाबालिग साथी के साथ एक व्यक्ति से मारपीट कर उसका बैग लूटे, पर छीन कर भाग नहीं पाए, किन्तु उसका साथी बंटी पाण्डेय भागते वक्त उस व्यक्ति का मोबाइल लूटकर भागा है, जिसके बाद पुलिस टीम पूंजीपथरा और रायगढ़ में दबिश देकर 4 अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया। बंटी पांडेय फरार है।
गिरफ्तार आरोपियों के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं एक होंडा मोटरसाइकिल तथा बांस का डंडा जब्त किया गया है । किशोर बालक को बाल न्यायालय तथा शेष 4 आरोपियों को रायगढ़ न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया है ।


