रायगढ़
संस्था के कार्यों की सराहना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में अंगदान व नेत्रदान के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाली संस्था देवकी रामधारी फाउण्डेशन के कार्यो ंकी तारीफ राज्यपाल अनुसुईया उइके ने की है और उन्होंने समाजसेवी दीपक डोरा व उनकी पत्नी लता डोरा के आग्रह पर जल्द ही रायगढ़ आने का निमंत्रण भी स्वीकार किया है।
ज्ञात हो कि समाज सेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाले दीपक अग्रवाल उर्फ डोरा अपनी पत्नी तथा साथियों के साथ लंबे समय से अपने माता-पिता के नाम से एक संस्था बनाई है, जिसका नाम उन्होंने देवकी रामधारी फाउण्डेशन रखा है और इसके बैनर तले न केवल अंगदान बल्कि नेत्रदान करने जनजागरूकता लाया है।
राज्यपाल अनुसुईया उइके द्वारा नेत्रदान जागरूकता में सर्वाधिक अग्रणी संस्था देवकी रामधारी फाउंडेशन की सराहना कर संस्था के चेयरमेन दीपक डोरा के इस जनकल्याण कार्य को सराहा एवं शीघ्र रायगढ़ बृहद नेत्रदान कार्यक्रम में आने का आग्रह स्वीकार किया।


