रायगढ़

ओडिशा नंबर की गाडिय़ों का छत्तीसगढ़ में प्रवेश बंद किया
15-Oct-2022 4:44 PM
ओडिशा नंबर की गाडिय़ों का छत्तीसगढ़ में प्रवेश बंद किया

रायगढ़ टेलर यूनियन ने किया आंदोलन का शंखनाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 अक्टूबर।
जिला टेलर मालिक कल्याण संघ के सदस्यों द्वारा अपने पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह 10 बजे से तमनार टपरिया बॉर्डर एवं रेंगलपाली बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या में ओडिशा नंबर की गाडिय़ों को छत्तीसगढ़ में प्रवेश से रोक रहे हैं।

यूनियन ने प्रशासन को दिए अपने ज्ञापन में पूर्व में ही अपनी सारी समस्याओं का विस्तार पूर्वक उल्लेख कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया था कि ओडिशा यूनियन के द्वारा एवं वहां पर खिंडा खदान में ट्रांसपोर्ट के द्वारा छत्तीसगढ़ की गाडिय़ों को लोडिंग नहीं दिया जाता एवं वहां पर दादागिरी की जाती है, साथ ही साथ ओडिशा में अलग भाड़ा और छत्तीसगढ़ की गाडिय़ों को कम भाड़ा दिया जाता है जबकि सारे गाडिय़ा ओडिशा से माल लाकर रायगढ़ की फैक्ट्रियों में खाली करती है, 2 दिन तक कोई पहल न होने पर 14 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से तमनार के साथ ही  रायगढ़, छाल के सभी सदस्यों ने सडक़ पर उतर कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी।

यूनियन के सदस्यों का कहना है कि जब तक इस विषय पर सामान्य नियम के तहत कार्य शुरू नहीं होता तब तक हम हड़ताल पर रहेंगे और ओडिशा की गाडिय़ों को छत्तीसगढ़ में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, वहीं उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की उग्रता या कोई भी ऐसी कार्य जिससे कि कानून बाधित हो, वह नहीं किया जा रहा है और न ही किया जाएगा। उन्होंने रायगढ़ जिले की आम जनता, सामाजिक सेवी संस्थाएं, राजनीतिक पार्टियां, मीडिया से भी सहयोग की अपेक्षा की है।

मांग पूरी नही होने तक जारी रहेेगा आंदोलन-आशीष
युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एवं टेलर यूनियन पूर्व अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा सुबह से हमने ओडिशा की कोयला गाडिय़ों की नाकेबंदी की है। जब ओडिशा में हमारे गाडिय़ों को समान अधिकार और समान भाड़ा नही मिलेगा, ओडिशा की गाडिय़ों को न छत्तीसगढ़ में लोड करने दिया जाएगा और न ही खाली करने।
 


अन्य पोस्ट