रायगढ़
रायगढ़, 14 अक्टूबर। कॉलेज परिसर में युवक के साथ मारपीट मेें चक्रधर नगर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार पिछले दिनों चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में फहद अली चांदमारी द्वारा 21 सितंबर की शाम कॉलेज में केटिन बंद कर घर जाने के दौरान रास्ता रोककर डिग्री कॉलेज परिसर में मनोज अग्रवाल एवं उसके साथियों द्वारा गाली गलौच कर मारपीट किये जाने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मारपीट में शामिल आरोपी मनोज अग्रवाल (24) जामगांव हाल मुकाम राजीव नगर रायगढ़, विश्वास परिहारी (23) बेलादुला रायगढ़, शास्वत पंडा (19) गढ़उमरिया रायगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। विवेचना में पाये गये साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में धारा 397 विस्तारित किया गया है।
विदित हो कि डिग्री कॉलेज की प्राचार्य द्वारा मनोज अग्रवाल एवं 8-10 लडक़े द्वारा नारा लगाते हुए प्राचार्य कक्ष के दरवाजे के पास आकर धरना प्रदर्शन कर लाउडस्पीकर से चिल्लाकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर शैक्षणिक कार्य को बाधित करने तथा प्राचार्य कक्ष में रखे पानी बाटल को फेंककर तोडफ़ोड़ कर नुकसान किये जाने के संबंध में थाना चक्रधरनगर में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।
प्राचार्य के आवेदन पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण विवेचना दरमियान धारा 34 आईपीसी हटाकर धारा 147, 353 आईपीसी की धारा जोड़ी गई है। इस घटना में भी आरोपियों के शामिल होने के साक्ष्य मिले हैं जिस पर पृथक से इस अपराध में भी आरोपियों की गिरफ्तारी किया गया है।
हिरासत में लिये गये तीनों आरोपी मनोज अग्रवाल, विश्वास परिहारी और शास्वत पंडा को कल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


