रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 अक्टूबर। एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर जिला पुलिस बेटियों को सशक्त और सुरक्षित करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान ‘हमर बेटी हमर मान’ का प्रचार-प्रसार कर लगातार महिला सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस रक्षा टीम कोस्टापारा पुत्री शाला स्कूल में छात्राओं को महिलाओं पर घटित विविध अपराधों, सायबर क्राईम की जानकारी देते हुए अभिव्यक्ति एप के बारे में बताया गया और सभी को घर जाकर मोबाइल पर प्ले स्टोर के जरिये ‘अभिव्यक्ति ऐप’ डाउनलोड करने की सलाह दी गई।
रक्षा टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मंजू मिश्रा ने छात्राओं को बताया कि इस अभिव्यक्ति ऐप के जरिये महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। इसके अलावा इस एप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकती हैं, यानी अब थाने जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इस ऐप के जरिये महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर सुझाव भी पुलिस तक पहुंचा सकेंगी। छात्राओं को रक्षा टीम प्रभारी द्वारा विषम परिस्थितियों में डॉयल 112 हेल्प लाइन नम्बर पर कॉल कर पुलिस मदद लेना बताया गया और जागरूकता वाले पाम्पलेट बांटे गये।
रक्षा टीम प्रभारी द्वारा वर्तमान में किए जा रहे फ्राड के तरीकों के बारे छात्राओं को बताया गया कि कैसे फैक कॉल के जरिये साइबर ठग बैंक अधिकारी अथवा कर्मचारी बनकर मोबाइल से आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों से रकम पार कर देते हैं, सतर्क रहने और अंजान लोगों को व्ज्च् या अन्य निजी जानकारी शेयर करने से बचने की सलाह दी। इस दौरान स्कूल के शिक्षक, छात्राएं एवं रक्षा टीम के स्टाफ मौजूद रहे।


