रायगढ़

पेट्रोल पम्प के पास हाईवा में लगी आग
12-Oct-2022 4:52 PM
पेट्रोल पम्प के पास हाईवा में लगी आग

कड़ी मशकत के बाद काबू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 अक्टूबर।
राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर कल दोपहर एक हाईवा 11 हजार केवी विद्युत पावर लाईन तार के संपर्क में आ गई और देखते ही देखते वाहन में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। वाहन चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर आवाजाही कुछ देर तक प्रभावित रहा।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर पटेलपाली पेट्रोल पंप से आगे राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक हाईवा गाड़ी डस्ट खाली कर रहा था और उसी के ऊपर 11000 केवी विद्युत कनेक्शन तार क्रास लगा हुआ था, उसी में हाईवा गाड़ी की ट्रॉली तार को छू गई, जिस कारण गाड़ी में आग लग गई । कुछ लोगों ने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी और उसके पहुंचने से पहले यह हाईवा वाहन आधे से ज्यादा जल चुका था। स्थानीय लोगों ने इस पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन करंट के डर से कोई पास नहीं जा रहा था।

जूटमिल पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम के जवान कुछ घंटों की कड़ी मशकत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया, जिससे आवाजाही फिर से सुचारू रूप से प्रारंभ हो गया।
हाईवा वाहन डस्ट खाली करते समय सडक़ किनारे खम्भे से होकर जा रहे 11,000 केवी विद्युत तार के संपर्क में आ जाने से वाहन में आग लग गया था, दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुआ है।


अन्य पोस्ट