रायगढ़

ईद मिलादुन्नबी पर निकाला जुलूस, जगह-जगह स्वागत
10-Oct-2022 7:28 PM
ईद मिलादुन्नबी पर निकाला जुलूस, जगह-जगह स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 अक्टूबर। ईद मिलादुन्नबी पर कल शहर के मुस्लिम समुदाय ने भव्य जुलूस निकाला, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जामा मस्जिद में आकर संपन्न हुई। जुलूस में धमाल पार्टी कव्वाली और मटका पार्टी शामिल रही। इस  जुलूस का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया।

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शहर के मुस्लिम जमात की ओर से रविवार को भव्य जुलूस का आगाज किया गया। इससे पूर्व नबी साहब के जन्मदिन के अवसर पर शहर के मधुबन पारा तथा बीडपारा में एक से बारह रबी उल तक तकरीर का आयोजन किया गया। वहीं दोपहर शहर के चांदमारी मोमिनपुरा बाघ तालाब चांदनी चैक, बीडपारा, इंदिरा नगर मौदहापारा, जूटमिल फटकामुडा, पतरापाली रेगडा, से भव्य जुलूस निकाला गया।

इस जुलूस में सात धमाल पार्टी, एक कव्वाली तथा एक मटका पार्टी जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे। अलग-अलग जगहों से निकली जुलूस बाजे गाजे और आतिशबाजी के साथ चांदनी चैक पहुंची जहां से सभी जुलूस इक_े होकर पैलेस रोड, गद्दी चैक, सुभाष चैक, स्टेशन चैक, मजार, सत्तीगुडी चैक, हंडी चैक, हटरी चैक होते हुए जामा मस्जिद में आकर संपूर्ण हुई।

 इस जुलूस में सैकड़ों की संख्या में जमात के लोग शामिल हुए।


अन्य पोस्ट