रायगढ़

पाली फाइटर ने जीता आरसीटी कप का उद्घाटन मैच
10-Oct-2022 7:27 PM
पाली फाइटर ने जीता आरसीटी कप का उद्घाटन मैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 अक्टूबर। आरसीटी कप सीजन 2 का उद्घाटन मैच रविवार को देवघर क्लासिक्स एवं पाली फाइटर के बीच खेला गया, जिसमें पाली फाइटर ने देवघर क्लासिक्स को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

पाली फाइटर ने टॉस जीत कर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। उनका निर्णय टीम के बौलर्स नें सही साबित करते हुए देवघर क्लासिक्स को 19.5 ओवर में मात्र 104 रनों में समेट दिया। देवघर क्लासिक्स के उमंग सोनी ने सर्वाधिक 20 रनों का योगदान दिया जिसमें उन्होंने सिर्फ 25 बालों का ही सामना किया। महेश दधीचि ने 18 रनों का योगदान दिया। पाली फाइटर की ओर से लव्यम राजपूत एवं अमित कुंवर ने 3-3 विकेट लिए। अक्षय गुप्ता को 2 विकेट मिले। मोहर यादव एवं विकास द्विवेदी ने 1-1 विकेट बांट लिया।

पाली फाइटर्स की तरफ से अमित कुंवर ने अर्धशतक जमाते हुए 53 रन नाबाद बनाए। विकास द्विवेदी ने 3 छक्कों की मदद से 35 रनों का योगदान दिया और अपनी टीम को 14.3 ओवर में ही 8 विकेट से जीत दिला दी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अमित कुंवर रहे जिन्होंने 3 विकेट के साथ अर्धशतक भी लगाया। उन्हें पुरुस्कार स्वरूप चांदी का सिक्का सुनालिया ज्वैलर्स की तरफ से, ट्रॉफी संस्कार अकादमी की तरफ से दी गई। एक बेस्ट कैच का पुरस्कार टी-शर्ट यूथ जंक्शन की ओर से दिया गया। आज के पहले मैच का टॉस दीपक अग्रवाल आकांक्षा राइस मिल के द्वारा कराया गया।

दूसरे मैच में एपी ब्लास्टर्स की शानदार जीत

आरसीटी कप सीजन 2 का दूसरा मैच लीजेंड वारियर्स एवं एपी ब्लास्टर्स  के बीच खेला गया जिसमें टॉस लीजेंड वारियर्स ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया। उनका निर्णय सही साबित ना हुआ और पूरी टीम सिर्फ 16.1 ओवर में मात्र 75 रनों में सिमट गई। आकाश साव ने 30 बाल में 35 रनों का योगदान दिया। एपी ब्लास्टर्स की तरफ से कपिल दास 4 विकेट और राजा गोरख ने 3 विकेट लिए।

जवाब में ए.पी.ब्लास्टर्स की ओर से राहुल नायक ने धुँआधार शुरुआत करते हुए अपना अर्धशतक मात्र 17 गेंदों का सामना करता हुए बनाया, जो कि आरसीटी टूर्नामेंट में रिकॉर्ड है। एपी ब्लास्टर्स की टीम ने मात्र 4.5 ओवर में 78 रन बनाते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की।  इस मैच के मन ऑफ द मैच कपिल दास रहे जिन्होंने 4 विकेट लिए। उन्हें पुरुस्कार स्वरूप चांदी का सिक्का सुनालिया ज्वैलर्स की तरफ से,  ट्रॉफी संस्कार अकादमी की तरफ से दी गई। एक पावर स्ट्राइकर का पुरुस्कार  राहुल नायक को टी-शर्ट यूथ जंक्शन की ओर से दिया गया। मैच का टॉस मुख्य प्रायोजक अनूप बंसल ने करवाया। मैच के अंपायर मानस बेहुरा और पीयूष साहू एवं स्कोरर महेश दत्त मिश्रा रहे।


अन्य पोस्ट