रायगढ़

होटल में तलवार लेकर धमकी, एफआईआर
10-Oct-2022 4:18 PM
होटल में तलवार लेकर धमकी, एफआईआर

रायगढ़, 10 अक्टूबर। संजय कॉम्प्लेक्स में स्थित होटल छैया भुईया में आधी रात को हाथ में तलवार लेकर धमकी देने का मामला सामने आया है। होटल में कार्यरत सोहैल खान ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवा दिया है।

पुलिस के मुताबिक बीते 8और 9 अक्टूबर की दरमियानी रात आरोपी अमित यादव, शिकारी अपने साथियों के साथ होटल पहुंचे और खाना मांगने लगे,वहां मौजूद सोहैल खान द्वारा खाना खत्म हो जाने की बात कहने पर अमित यादव तलवार निकाल लिया और जान से मार देने की धमकी देते हुए, हुज्जतबाजी करने लगा और वहीं खड़ी उनकी एक्टिवा पर तलवार से हमला कर उसे तोडफ़ोड़ दिया। इस पूरी घटना के दौरान सोहैल खान के साथ काम करने वाले उसके साथी साहिल खान और योगेश सिंह भी मौजूद थे।
बहरहाल पुलिस ने सोहैल खान की रिपोर्ट पर अमित यादव, शिकारी और उनके अन्य साथियों के विरुद्ध भादवि की धारा 294,427,506,34,25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इधर इस मामले को लेकर कोतवाल मनीष नागर ने कहा है कि शहर की अमन और चैन के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। खुलेआम तलवार लेकर इस तरह दहशतगर्दी करने वालों पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।


अन्य पोस्ट