रायगढ़

पालतू कुत्ते ने पड़ोसी को काटा, मालिक पर जुर्म दर्ज
09-Oct-2022 4:12 PM
पालतू कुत्ते ने पड़ोसी को काटा, मालिक पर जुर्म दर्ज

रायगढ़, 9 अक्टूबर। पालतू कुत्ते के द्वारा पड़ोसी को काट लेने के मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है। घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना पुसौर अन्तर्गत ग्राम छिछोर उमरिया में रहने वाला जादब प्रधान ( 48) कल  थाना चक्रधरनगर में प्रेमनगर रायगढ़ में रहने वाले रामचन्द्र यादव के विरूद्ध उसकी लापरवाही से उसके पालतु कुत्ते द्वारा अचानक हमला कर पैर और हाथ में काटने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। 

रिपोर्टकर्ता बताया कि मूलत: ग्राम छिछोर उमरिया का रहने वाला है, 20 वर्षों से रायगढ़ में परिवार के साथ रहकर रोजी मजदूरी का काम करता है, पिछले एक माह से रायगढ के प्रेमनगर किराये के मकान पर परिवार सहित रहता है।
जादब प्रधान बताया कि पड़ोस में रहने वाला रामचन्द्र यादव अपने पत्नि के साथ रहता है जो अपने घर में 02 कुत्ता पाल रखा है जिसका देख रेख सही तरीके से नहीं करता है, कुत्तों को खुला छोड देता है।
 

जो मोहल्ले में 03 व्यक्तियों को पहले काट चुका है। कल सुबह करीब 06 बजे काम पर जाने के दौरान रामचन्द्र यादव के घर के पास से गुजरते समय उसके दोनों पालतु कुत्ते अचानक हमला कर हाथ, पैर को काट लिये, बड़ी मुश्किल से बचकर घरवालों को बुलाया और अस्पताल गया। थाना चक्रधरनगर में कुत्ते के मालिक रामचन्द्र यादव पर धारा 289 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


अन्य पोस्ट