रायगढ़

इमारती लकड़ी की तस्करी, आरोपी गिरफ्तार
04-Oct-2022 10:23 PM
इमारती लकड़ी की तस्करी, आरोपी  गिरफ्तार

खरसिया, 4 अक्टूबर। अवैध रूप से इमारती लकड़ी की तस्करी करने वाला 1 आरोपी मयमाल सहित गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार 4 अक्टूबर को हाईवे पेट्रोलिंग पर निकले खरसिया पुलिस को एक पीकप वाहन सीजी 11 एबी 2897 तेजगति से रानीसागर की ओर जाते दिखा, जिसे रोक कर पूछे जाने पर वाहन चालक लक्ष्मीनारायण यादव ने सब्जी गाड़ी होना और रास्ता भटकना बताया। इस पर वाहन चेक करने पर उसमें इमारती / वनोपज लकड़ी भरा होना पाया गया । जिसके संबंध में लक्ष्मीनारायण यादव को दस्तावेज प्रस्तुत करने पर नोटिस दिये जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया है। इस पर वाहन क्र. सीजी 11 एबी 2897 एवं वाहन में 220 म 26 & 7.5 घन सेमी लम्बाई चौडाई मोटाई वाले भरे 23 नग अवैध इमारती / वनोपज लकडिय़ों को  जब्त कर चालक को पुलिस हिरासत में लिया गया है।

उपरोक्त वाहन एवं कागजात निराकरण हेतु  वनपरिक्षेत्र अधिकारी खरसिया को भेजा गया है।


अन्य पोस्ट