रायगढ़

जंगल में चल रहे जुआ फड़ पर छापा, 14 पकड़ाए
02-Oct-2022 4:42 PM
जंगल में चल रहे जुआ फड़ पर छापा, 14 पकड़ाए

20 लाख के वाहन-मोबाइल -नगद जब्त  

रायगढ़, 2 अक्टूबर। जंगल में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस ने छापामार कर 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से नगदी के साथ मोबाईल एवं वाहनों की जब्ती की है जिसकी कुल कीमती  20,19,680 रूपए आंकी गई है।
 कल शाम एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को मुखबिर से लैलूंगा के बगुड़ेगा फाटकडीपा जंगल में जुआ की सूचना मिली। जिस पर एसडीओपी धरमजयगढ़ के मार्गदर्शन पर प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ उइके, थाना प्रभारी लैलूंगा के नेतृत्व में बनाई गई संयुक्त पुलिस टीम द्वारा छापा मारा गया।

प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ उइके के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रेड कर मौके पर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते 14 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा। फड़ एवं पास से नगदी रकम 18,180  रूपये, 9 मोबाइल तथा फड़ के पास खड़े जुआरियों की 3  कार, 6 बाइक और 2 स्कूटी कुल जुमला रकम  20,19,680 रूपये का जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना लैलूंगा में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।


अन्य पोस्ट