रायगढ़

पुलिस चौकी में स्वास्थ्य परीक्षण
02-Oct-2022 3:58 PM
पुलिस चौकी में स्वास्थ्य परीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 अक्टूबर।
आज अन्तर्राष्ट्रिय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर सारंगढ़- बिलाईगढ के पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक मनीष कंवर, व एस. डी.ओ.  पी. प्रभात पटेल, के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी कनकबीरा मे अन्तरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य परिक्षण का आयोजन किया गया जहा कनकबीरा चौकी के अन्तर्गत आने वाले गावो से अधिकांश बुजुर्ग महिला पुरुष उपस्थित हुए

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कनकबीरा के डॉ. अर्जुन नायक, नेहा  गोस्वामी सहित पूरी स्वास्थ्य टीम ने वृद्ध जनो का शुगर, बीपी, व अन्य बीमारियों की जाँच कर निशुल्क दवाई वितरण किया गया वही स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या हेतु टोल फ्ऱी नं का पर्ची बना कर दिया गया तत्पश्चात इस सरहनीय कार्य के सूत्रपात कनकबीरा चौकी के प्रभारी विजय गोपाल ने उपस्थित वृद्ध जनो को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया व स्व्ल्पाहार कराकर फल व बिस्किट वितरण कर पुलिस वाहन से सकुशल उनको घर तक पहुचाया गया इस अवसर पर प्रधान आरक्षक अजय मिश्रा, मिरिराम खुटे, आरक्षक किशोर सिदार, भुवनेश्वर सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट