रायगढ़

लालचंद शर्मा का निधन
16-Sep-2022 3:39 PM
लालचंद शर्मा का निधन

खरसिया, 16 सितंबर।  नगर की प्रतिष्ठित फर्म लालचंद बिज्जू शर्मा (ट्रक वाले)के संचालक बिज्जु शर्मा के पिताजी लालचंद शर्मा का निधन शुक्रवार को 88 वर्ष की उम्र में हो गया जो काफी समय से अश्वस्थ चल रहे थे।लालचंद शर्मा जी अपने पीछे बेटे,बेटियाँ, बहुएँ, पोते,पोती,से भरा पूरा परिवार को रोता बिलखता छोड़ कर गए हैं।


अन्य पोस्ट