रायगढ़
खरसिया, 16 सितंबर। खरसिया नगर के रायगढ़ चौक के पास गुरुवार को ट्रक ने पैदल चलते व्यक्ति को चपेट में ले लिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार 15 सितंबर को ट्रक ने पैदल सडक़ पर चल रहे एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत रही कि ट्रक की रफ्तार धीमी थी। दुर्घटना की सूचना पर खरसिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर, घायल को सिविल अस्पताल खरसिया लेकर गए, जहां उसका उपचार जारी है।
घायल का नाम प्रेम गोंड़, पिता - बोर्रा सिंह, निवासी मोहदी खुर्द, उम्र 47 वर्ष थाना सक्ती है। चालक रायपुर से खरसिया में सीमेंट खाली करने आया था। ड्राइवर का नाम मुरलीधर चंद्रा (34) छपोरा, वार्ड 1, जिला- सक्ति, थाना मालखरौदा गाड़ी मालिक व चालक वही है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।


