रायगढ़

हमर सारंगढ़ ग्रुप द्वारा पांचसूत्रीय मांग को लेकर सारंगढ़ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
16-Sep-2022 1:31 PM
हमर सारंगढ़ ग्रुप द्वारा पांचसूत्रीय मांग को लेकर सारंगढ़ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 

सारंगढ़, 16 सितम्बर । हमर सारंगढ़ ग्रुप के सदस्यों द्वारा पांचसूत्रीय मांगों को लेकर सारंगढ़ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। 

ज्ञापन में प्रमुख रूप से गौवंशों (मवेशीयों) का शहर के सडक़ों पर अव्यवस्थित रूप से घूमने से एवं चौक चौराहों पर एकत्रित होकर बैठ जाने से ट्रैफिक समस्या के साथ आये दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए तत्काल निराकरण करने का मांग किया गया..
साथ ही साथ माँ काली मंदिर घोघरा नाला के पीछे बूटी पारा मार्ग की पुल बह जाने एवं समुचित लाईट व्यवस्था न होने के कारण आये दिन हो रही दुर्घटना से  बुटीपारा, तुरिपारा, बैरागपुर, नावापारा के लोगों को आवागमन पर भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए जल्द से जल्द इस टूटे हुए पूल का निर्माण हेतु निवेदन किया गया ।

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में रक्तकोष की समुचित व्यवस्था और  मल्टीपरपस (आत्मानन्द) स्कूल में हिंदी मीडियम के विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था पर विद्यालय प्रबंधन लापरवाह हो रही है, जिसपर प्रशासन द्वारा संज्ञानात्मक हस्तक्षेप करने की हेतु मांग किया गया ।

साथ ही सारंगढ़ क्षेत्र का इकलौता खेल मैदान (खेलभांठा स्टेडियम) के रखरखाव (समतलीकरण, पेयजल एवं लाइट व्यवस्था) के सम्बंध में विशेष चर्चा करते हुए जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने का मांग किया गया । 

ज्ञापन देते वक्त हमर सारंगढ़ ग्रुप के सक्रिय सदस्य टिया चौहान, धारण गुप्ता, सतीश यादव,जय देवांगन, वीरेंद्र कटकवार, विक्की जायसवाल एवं साथीगण उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट