रायगढ़
सर्पदंश से मासूम की मौत
13-Sep-2022 4:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 13 सितंबर। बेटी को जमीन में अपने साथ सुलाना माता-पिता को उस समय महंगा पड़ा, जब जहरीले सांप ने मासूम छात्रा को डसते हुए उसकी जिंदगी छीन ली। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के अनुसार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में शनिवार तडक़े पूंजीपथरा के खडग़ांव निवासी बसंत धनवार की 8 साल की बेटी मुस्कान को बेसुध हालत में लाया गया तो डॉक्टर्स ने प्राथमिक परीक्षण में उसे मृत घोषित करते हुए सर्पदंश को कारण बताया। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिये शोकाकुल धनवार परिवार को सौंपते हुए उनका बयान भी लिया।
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात खाना खाने के बाद जमीन में बिस्तर लगाकर परिवार सोया था। आधी रात को किसी जंतु के काटने से चुभन का एहसास होने पर मुस्कान रोती हुई उठी और माता-पिता को जगाते हुए जानकारी दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


