रायगढ़

बिजली-पानी की समस्या लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
13-Sep-2022 1:30 PM
बिजली-पानी की समस्या लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

भेंट-मुलाकात के लिए आज आ रहे हैं सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 सितंबर।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ जिले के तमनार के कुंजेमुरा गाँव में 13 तारीख को भेंट मुलाकात के लिए पहुचेंगे, इस बीच वे ग्रामीणों के बीच पहुँचकर भेंट मुलाकात करेंगे। सीएम के पहुँचने से पहले प्रशासनिक अधिकारी गाँव में जायजा लेने पहुंचे हुए है जहां कुंजेंमुरा के हुंकराडीपा के ग्रामीण गाँव की बिजली और पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

ग्रामीण से बात करने पर उन्होंने बताया की पिछले एक महीने से गाँव में पानी को लेकर काफी समस्या हो रही है, 13 तारीख को मुख्यमंत्री आने वाले है जिसके निरीक्षण के लिए अधिकारी पहुंचे हुए है उनके सामने हम सभी ने पानी की समस्या को दूर करने की मांग की है।

गाँव की महिलाये जायजा लेने पहुंचे अधिकारी के पास बाल्टी लेकर खड़े हुए है, उन्होंने अधिकारियों से पानी और बिजली की समस्या से सीधे बात की है। फिलहाल अधिकारी समस्या की समाधान की बात कह रहे है।
 


अन्य पोस्ट