रायगढ़

मुख्यमंत्री तीन दिन तक रायगढ़ में, तैयारियां जारी
11-Sep-2022 4:20 PM
मुख्यमंत्री तीन दिन तक रायगढ़ में, तैयारियां जारी

आदिवासी नेता चनेश राम राठिया की  प्रतिमा का करेंगे अनावरण

रायगढ़, 11 सितंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन दिन के रायगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं। हालांकि इस संबंध में अभी कोई अधिकृत घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इसके लिये प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरु कर दी हैं। मुख्यमंत्री इस दौरान लोगों से मुलाकात करेंगे और पूर्व मंत्री व आदिवासी नेता स्व. चनेश राम राठिया की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

कुछ ही दिन पहले मुख्यंमत्री रायगढ़ व सारंगढ़ प्रवास पर आये थे, उस समय रायगढ़ जिले के तीन विधानसभा में उनका जनसंपर्क नहीं हो सका था, जिसके लिए वे अब दुबारा जिले के प्रवास पर आ रहे हैं। इस बार वे सोमवार 12 सितंबर को लैलूगा, मंगलवार 13 सितंबर को खरसिया व बुधवार 14 सितंबर को धर्मजयगढ़ पहुंचेगे, जहां लोगों से भेंट मुलाकात कर विकास कार्यों के संबध में फीड बैक लेंगे, इसके अलावा मुख्यमंत्री का रोड शो भी प्रस्तावित है।

कलेक्टर रानू साहू अधिकारियों के साथ पिछले 2 दिनों से उन स्थानों का जायजा ले रही हैं, जहां सीएम दौरा करने वाले है। इस दौरान वे धर्मजयगढ़ के वृंदावन में विधायक लालजीत सिंह राठिया के पिता पूर्व मंत्री व अदिवासी नेता चनेशराम राठिया की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।

सीएम के इस दौरे को लेकर जहां प्रशासन तैयारियों में जुट गया है, वहीं कांग्रेस संगठन भी तैयारियां कर रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला का कहना है कि सीएम के प्रवास में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगें इस दौरान आम आदमी भी सहज तरीके से उनसे मुलाकात कर सके इस तरह की व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। 


अन्य पोस्ट