रायगढ़

आत्मानंद विद्यालय में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस
05-Sep-2022 6:46 PM
आत्मानंद विद्यालय में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 5 सितंबर। नगर के आत्मानंद स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से छात्र-छात्राओं के द्वारा मनाया गया। इस दरमियान आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक युग परिवर्तक होता है।

शिक्षकों पर समाज की एक पीढ़ी तैयार करने का महत्वपूर्ण दायित्व होता है। समाज के विकास के लिए डॉक्टर, इंजीनियर होना ही काफी नहीं है बल्कि बढ़ाई, दर्जी, मजदूर, पुताई वाला भी उतना ही महत्व रखता है लेकिन हां ये सब एक कसौटी पर खरा उतरना इन सभी के लिए जरूरी है। मेरा हमेशा से यही प्रयास रहता है कि हमारे टकसाल रूपी विद्यालयों में हम ऐसे खरे सिक्के गढ़ सके। जिनकी खनखनाहटों से समाज और राष्ट्र उत्तरोत्तर प्रगति की ओर बढ़ता रहे। छात्र छात्राओं के द्वारा केक काटकर शिक्षकों को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट