रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 सितंबर। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवगढ़ में सडक़ दुर्घटना में एक ग्रामीण की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के समझाइश के बाद कई घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हो सका।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवगढ़ के मुकुंद निषाद उम्र 34 वर्ष आमघाट की देवगढ़ में लगभग समय सुबह 4:30 बजे अज्ञात भारी वाहन ने ठोकर मारकर फरार हो गया है। उसकी मौके पर मौत हो गई थी, गाँव के गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया था।
कल नुआखाई त्यौहार के लिए देवगढ़ गाँव आया था। मौके पर एसडीएम डिगेश पटेल घरघोड़ा थाना प्रभारी प्रवीण मिंज तमनार थाना प्रभारी जी पी बंजारे व घरघोड़ा के डॉ. अशीशन मिंज नायब तहसीलदार रामसेवक सोनी घरघोड़ा मौके पर मौजूद है। एसडीएम की समझाइश के बाद चक्काजाम को खोले जाने की जानकारी स्थानीय लोगों से मिल रही है।
मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि 25 हजार दी गई। घरघोड़ा पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।


