रायगढ़
शादी का झांसा देकर भगा ले गया था युवक, गिरफ्तार
रायगढ़, 4 सितंबर। बालिका को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने बालिका को कापू से बरामद करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार लैलूंगा थाना में कुछ ग्रामीण आकर समीप के गांव में कापू थानाक्षेत्र की 16-17 साल की लडक़ी को ग्राम केसमा थाना उदयपुर जिला सरगुजा का रहने वाला लडक़ा भगाकर लाये जाने की सूचना दिया। लैलूंगा पुलिस गांव जाकर दबिश दिया गया, जहां बालिका मिली जो बताई कि उसे ग्राम केसमा का लडक़ा शादी का प्रलोभन देकर भगाकर लाया है। लैलूंगा पुलिस बालिका के परिजनों को बुलाये, तत्पश्चात बालिका एवं उसके परिजन युवक पर थाना कापू में अपराध दर्ज कराने की बात कहते हुए बालिका को साथ थाना कापू लेकर गये, जहां बालिका लिखित आवेदन देकर आरोपी युवक पर अपराध दर्ज करायी है।बालिका ने बताया कि उदयपुर (सरगुजा) में अपने रिस्तेदार के घर रहकर में पढ़ाई कर रही थी, जहां से वापस अपने गांव आ गई है।
14 अगस्त की दोपहर ग्राम केसमा उदयपुर में रहने वाला लडक़ा चाल्हा बाजार में मिला जो प्रेम करता हूं, शादी करूंगा कहकर बहला-फुसलाकर अपने साथ लैलूंगा ले गया और इच्छा के विरूद्ध शारीरिक शोषण (बलात्कार) किया है। लैलूंगा पुलिस को देखकर वह लडक़ा छोडक़र भाग गया। लैलूंगा पुलिस पूछताछ करने पर घटना बताई। आरोपी युवक के विरूद्ध दिये गये लिखित आवेदन पर थाना कापू में कई धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


