रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 सितंबर। बरमकेला विकासखंड को रायगढ़ जिले में ही यथावत रखना उपयुक्त था जिस मांग को लेकर जिला संघर्ष समिति विकासखंड बरमकेला लगातार आंदोलनरत थे। कल एक बार फिर सरिया नगर के गांधी चौक में काला झंडा व सिर पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया और अंतिम क्षण तक क्षेत्रहित के लिए डटी रही।
गौरतलब है कि 2021 के नवाखाई पर्व के दिन विधायक प्रकाश नायक के नेतृत्व में बरमकेला विकासखंड के हजारों लोग मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे जहां हजारों लोगों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने मंच पर आकर कहा था कि लोगों के सुविधा के लिए जिला बनाया जाता है, इसलिए आपकी सुविधा यदि रायगढ़ जिले में है तो आप रायगढ़ में ही रहोगे बशर्ते शासकीय प्रक्रिया के तहत समय-सीमा में दावा आपत्ति दर्ज करा देना जिस बात पर वहां उपस्थित कुछ कांग्रेसियों द्वारा अति उत्साह में भूपेश कका-जिन्दाबाद और भूपेश है तो भरोसा है जैसे नारा लगाया गया था।
तदुपरान्त बरमकेला विकासखंड के लोगों ने जिला संघर्ष समिति के बैनर तले दावा आपत्ति के दौरान पूरे 96 ग्राम पंचायत , 200 गांव के ग्राम सभा, दोनों नगर पंचायत एवं जनपद पंचायत ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर, 224 गांव के 16 हजार लोगों ने सामूहिक रूप से आवेदन देकर और क्षेत्र की चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने व्यक्तिगत रूप से आवेदन लिखकर यह आग्रह किया था कि हम सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में रहना नहीं चाहते हैं।दावा आपत्ति के समय बरमकेला विकासखंड के कोने-कोने से आए हुए हजारों लोगों की भीड़ के समक्ष विधायक प्रकाश नायक ने आम जनमानस को संबोधित किया था और यह कहा था कि नवाखाई जैसे पवित्र पर्व के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बरमकेला विकासखंड को रायगढ़ जिले यथावत रखने की बात कही है चूंकि हमारे मुख्यमंत्री जो बोलते हैं उसे करते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक प्रकाश नायक समेत कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने झूठ बोलकर क्षेत्र के लोगों के पीठ पर छुरा भोंपा है। इन्होंने 2021 के नवाखाई में धोखा दिया तो 2022 के नवाखाई के दिन सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में बरमकेला विकासखंड को शामिल कर जले पे नमक छिडक़ा है। श्री पाणिग्राही ने बताया कि आसन्न नवाखाई 2023 तक हम बरमकेला विकासखंड पूरे 224 गांव में विश्वासघाती यात्रा के साथ जायेंगे और क्षेत्र की जनता से इस विश्वासघाती झूठा लबरा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए क्षेत्र की जनता जनार्दन से आह्वान करेंगे।


