रायगढ़

सभापति हिर्री-जेवरा पहुंच दी श्रद्धांजलि
14-Feb-2022 5:17 PM
सभापति हिर्री-जेवरा पहुंच दी श्रद्धांजलि

सारंगढ़, 14 फरवरी । जिला पंचायत रायगढ़ सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज अपने मायके हिर्री के केवल राम की माता एवं जेवरा में गणेश राम आजाद की बेटी के दशकर्म में शामिल होकर उनको श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया।

साथ में बिनोद भारद्वाज, मसत राम निराला, सम्मेलाल कुर्रे, ओमप्रकाश, अमृत कोशले, विजय खूंटे, मुकेश जोल्हे, किशन खूंटे आदि लोग सम्मिलित हुए।
 


अन्य पोस्ट