रायगढ़
महुआ शराब के साथ एक पकड़ाया
23-Jan-2022 4:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 23 जनवरी। दूलोपाली चौक में कार में लोड 20 लीटर महुआ शराब समेत एक आरोपी को पकडऩे में आबकारी विभाग ने कामयाबी हासिल की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दूलोपाली बाजार चैक में जांच के दौरान कार क्र. सीजी 10 बीसी 8378 को जब संदेह के आधार पर रोककर वाहन की जांच की गई तो वाहन में 20 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुआ। विष्णुपाली निवासी भोजराम के द्वारा अवैध महुआ शराब को खपाने ले जाया जा रहा था। इसी दौरान आबकारी अमले की गिरफ्त में आने से उसकी सारी योजनाएं विफल हो गई। आरोपी ग्रामीण के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस कारवाई में सर्किल प्रभारी अनिल बंजारे के साथ कॉन्स्टेबल दर्शन सिदार, बहेकराम पटेल, चालक सुनिल दास की सराहनीय भूमिका रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


