राजनीति

मेघालय के मुख्यमंत्री ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की
11-Dec-2020 9:39 PM
मेघालय के मुख्यमंत्री ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की

शिलान्ग, 11 दिसम्बर | मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने शुक्रवार को कहा कि उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। संगमा ने अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों से कहा है कि वे भी अपना कोरोना टेस्ट करा लें और जरूरी एहतियात बरतें।

42 साल के संगमा ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी।

संगमा ने लिखा कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अभी होम आइसोलेशन में। सीएम के मुताबिक उनके अंदर कोरोना के हल्के लक्षण हैं।

संगमा नेशनल पिपुल्स पार्टी के अध्यक्ष भी हैं। संगमा ने शुक्रवार को वर्चुअली कई इवेंट्स में हिस्सा लिया।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट