राष्ट्रीय

दिल्ली विश्वविद्यालय की सर्वोच्च संस्था का चुनाव लड़ेगा टीचर्स एसोसिएशन
28-Dec-2020 7:36 PM
दिल्ली विश्वविद्यालय की सर्वोच्च संस्था का चुनाव लड़ेगा टीचर्स एसोसिएशन

नई दिल्ली, 28 दिसंबर | दिल्ली विश्वविद्यालय की सर्वोच्च संस्था विद्वत परिषद (एसी) और कार्यकारी परिषद (ईसी) के चुनाव की तिथि घोषित की जा चुकी है। दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन यानी डीटीए की अध्यक्ष डॉ. आशा रानी जो कि पीजीडीएवी कॉलेज (सांध्य) हिंदी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं, इस बार एकेडमिक काउंसिल में उम्मीदवार बनाई गई हैं। शिक्षक संगठन, दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए) ने चुनाव के मद्देनजर अपनी कार्यकारिणी के सदस्यों की सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैम्पस की आर्ट्स फैकल्टी में मीटिंग बुलाई। मीटिंग की अध्यक्षता एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. आशा रानी ने की।

मीटिंग में एकेडमिक काउंसिल के पद पर खड़ा करने के लिए एकेडमिक काउंसिल में दो उम्मीदवार घोषित किए गए। इसमें डॉ. आशा रानी के अलावा भगतसिंह कॉलेज (सांध्य) के वाणिज्य विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार हैं। डॉ. सुनील कुमार भगतसिंह कॉलेज (सांध्य) में पिछले एक दशक से वाणिज्य विभाग में कॉमर्स के शिक्षक हैं।

मीटिंग में कार्यकारी परिषद (ईसी) के दो नामों पर चर्चा हुई। इसमें पूर्व डूटा सदस्य ,अध्यक्ष ,स्टाफ एसोसिएशन व सेकेट्री स्टाफ एसोसिएशन, सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र कुमार पाण्डेय हैं। वह रामलाल आनंद कॉलेज, इतिहास विभाग में कार्यरत हैं।

इसके अलावा डीयू में दो बार निर्वाचित पूर्व एकेडमिक काउंसिल सदस्य और श्री अरबिंदो कॉलेज में प्रोफेसर डॉ. हंसराज सुमन के नाम पर सहमति बनी है। इनमें से एक को कार्यकारी परिषद का चुनाव लड़वाया जाएगा।

डीटीए के मुताबिक चुनाव के मुख्य मुद्दे, तदर्थ शिक्षकों के समायोजन, स्थायीकरण, कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर की पदोन्नति में पीएचडी से छूट, नई शिक्षा नीति को रोजगार से जोड़ने, एडहॉक टीचर्स को बेहतर चिकित्सा सुविधा, एडहॉक महिला शिक्षिकाओं को छह महीने का मातृत्व अवकाश ,प्रिंसिपल का कार्यकाल 5 साल करने ,प्रिंसिपल पदों में आरक्षण लागू करने, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के पदों में आरक्षण करने के अलावा कॉलेजों में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कराना रहेंगे।

एसी और ईसी चुनाव को लेकर हुई मीटिंग की अध्यक्षता कर रही डीटीए की अध्यक्ष डॉ. आशा रानी ने उम्मीदवारों के चयन पर खुशी जताई और कहा, "एकेडमिक काउंसिल में उनके संगठन का खाता खुलना चाहिए, ताकि काउंसिल में शिक्षकों के मुद्दों को गम्भीरता से उठाया जाए। चुनाव जीतने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया। इन कमेटियों में घोषणा पत्र कमेटी का दायित्व डॉ नरेंद्र कुमार पांडेय को सौंपा गया। मीडिया संयोजक का कार्यभार डॉ. हंसराज सुमन को दिया गया।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट