राष्ट्रीय

सबरीमाला सोना चोरी मामले में गिरफ्तार पुजारी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
10-Jan-2026 3:28 PM
सबरीमाला सोना चोरी मामले में गिरफ्तार पुजारी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

तिरुवनंतपुरम, 10 जनवरी । सबरीमाला सोना चोरी मामले में गिरफ्तारी और ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजे जाने के एक दिन बाद पुजारी कांतारू राजीव को शनिवार सुबह तबीयत खराब होने पर सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। कांतारू राजीव को कोल्लम की एक कोर्ट ने शुक्रवार देर रात न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद, शनिवार सुबह स्पेशल सब-जेल में नाश्ता करने के बाद 'तांत्रिक (पुजारी)' ने जेल स्टाफ को बताया कि वह डॉक्टर से मिलना चाहते हैं। जेल डॉक्टर द्वारा जांच के बाद, उन्हें जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया और विस्तृत जांच के बाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में शिफ्ट करने का फैसला किया गया। सोने की चोरी के मामले में कथित भूमिका को लेकर कई घंटों तक पूछताछ के बाद एसआईटी ने राजीव को गिरफ्तार किया था। जांचकर्ताओं ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला सबूतों की विस्तृत जांच और कानूनी सलाह लेने के बाद ही लिया गया था।

एसआईटी ने कहा है कि गिरफ्तारी प्रक्रिया के तहत हुई, जल्दबाजी में नहीं। कोर्ट में पेश की गई रिमांड रिपोर्ट में देवास्वोम मैनुअल में बताए गए 'तांत्री' के पद और जिम्मेदारियों पर खास जोर दिया गया है। मैनुअल के अनुसार, देवास्वोम हायरार्की में 'तांत्री' का पद असिस्टेंट कमिश्नर के बराबर होता है। रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि मंदिर की पूजा-पाठ और देवास्वोम की संपत्तियों की सुरक्षा और मैनेजमेंट से जुड़े मामलों में 'तांत्री' सबसे ऊंचे पदों में से एक है। जांचकर्ताओं ने यह भी बताया है कि देवास्वोम की संपत्तियों की सुरक्षा में 'तांत्री' की अहम जिम्मेदारी होती है, जिसे एसआईटी ने सोने की चोरी के मामले में आरोपों की गंभीरता को बताने के लिए इस्तेमाल किया है। तांत्रिक की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को भाजपा नेताओं की एक टीम ने चेंगन्नूर स्थित उनके घर का दौरा किया। इस बीच, मंगलवार को 'तांत्रिक' की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी और तब तक पूरी संभावना है कि वह अस्पताल में ही रहेंगे। --(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट