राष्ट्रीय

नवविवाहित महिला घर से नकदी और जेवर लेकर फरार
28-Dec-2020 12:21 PM
नवविवाहित महिला घर से नकदी और जेवर लेकर फरार

शामली (उप्र), 28 दिसंबर। एक व्यक्ति ने अपनी नव-विवाहित पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जिसमें उसने कहा है कि उसकी पत्नी नकदी और सोने के आभूषण लेकर घर से भाग गई। शामली पुलिस स्टेशन में दर्ज अपनी शिकायत में, पिंकू, जो शामली जिले के सिंबलका गांव का निवासी है, ने कहा कि उसकी शादी 25 नवंबर को हुई थी। बागपत जिले की निवासी उसकी पत्नी 26 दिसंबर की रात से लापता है।
पिंकू ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी घर से भाग गई है और 70,000 रुपये नकद और सोने के गहने साथ ले गई है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पत्नी के गांव में पूछताछ से पता चला कि उसका परिवार भी अपने घर से 'लापता' है।
(आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट