राष्ट्रीय

जम्मू एवं कश्मीर में मुठभेड़
25-Dec-2020 7:55 PM
जम्मू एवं कश्मीर में मुठभेड़

श्रीनगर, 25 दिसंबर | जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के कनिंगम क्षेत्र में छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।

जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों के छिपे हुए स्थान की ओर आगे बढ़ने लगे, उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने कहा, "जिसके बाद शोपियां के कनिंगम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस और सुरक्षा बल काम में लगे हुए हैं।"

इससे पहले गुरुवार को बारामूला के करेरी क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए थे।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट