राष्ट्रीय
कमल हासन की एमएनएम पार्टी के महासचिव ने थामा भाजपा का दामन
25-Dec-2020 2:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चेन्नई, 25 दिसंबर (आईएएनएस)| तमिलनाडु भाजपा को शुक्रवार को कमल हासन की एमएनएम पार्टी के महासचिव अरुणाचलम के भगवा ब्रिगेड में शामिल होने के रूप में क्रिसमस का तोहफा मिल गया। पत्रकारों से बात करते हुए अरुणाचलम ने कहा कि वह भाजपा में शामिल हो गए क्योंकि एमएनएम पार्टी तीनों कृषि कानूनों पर उनके विचारों से सहमत नहीं थी।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर की उपस्थिति में अरुणाचलम भाजपा में शामिल हुए।
अरुणाचलम ने कहा कि उन्होंने एमएनएम से आग्रह किया था कि वे भाजपा सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों का विरोध न करें, बल्कि किसानों के लिए अच्छा होने के कारण उनका समर्थन करें।
उन्होंने कहा कि इसके बाद भी एमएनएम ने कृषि कानूनों का विरोध करने का फैसला किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


