राष्ट्रीय

ओडिशा उपचुनाव में बीजद आगे
10-Nov-2020 12:04 PM
ओडिशा उपचुनाव में बीजद आगे

भुवनेश्वर, 10 नवंबर (आईएएनएस)| सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ओडिशा के बालासोर और तिर्तोल विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मंगलवार को हो रही मतगणना के मुताबिक आगे चल रही है। उपचुनाव 3 नवंबर को हुए थे।

चुनाव अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए मतगणना शुरू हुई।

शुरुआती रुझान के अनुसार, दोनों सीटों पर बीजद के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पीछे चल रही है।

नतीजे बालासोर के छह और तिर्तोल के नौ उम्मीदवारों सहित कुल 15 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

बीजद ने तिर्तोल सीट पर दिवंगत विधायक बिष्णु चरण दास के बेटे बिजय शंकर दास को मैदान में उतारा, जबकि राजकिशोर बेहरा भाजपा के उम्मीदवार हैं और कांग्रेस ने हिमांशु भूषण मल्लिक को उम्मीदवार बनाया।

भाजपा ने बालासोर सीट पर दिवंगत विधायक मदन मोहन दत्ता के पुत्र मानस कुमार दत्ता को मैदान में उतारा, जबकि स्वरूप दास बीजद के उम्मीदवार हैं, और कांग्रेस की उम्मीदवार ममता कुंडू हैं।

बालासोर में भाजपा विधायक मदन मोहन दत्ता और तिर्तोल में बीजद विधायक बिष्णु चरण दास के निधन से दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था।


अन्य पोस्ट